नोएडा पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोड़, गरीबों के इलाज के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NOIDA : एनसीआर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बड़ी ही सजगता से काम कर रही है इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर के नोएडा थाना सेक्टर 20 के द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का एक ऐसे ग्रहों का खुलासा किया गया है जोकि गरीब बच्चों की बीमारियों जिसमें कि कैंसर की बीमारी का इलाज कराने के लिए फर्जी तरीके से ठगी कर रहे थे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में के गौतम बुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 6 में साइबर सेल बनाया गया है | जिससे कि वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए टीमें गठित कर ठगी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस भरसक प्रयास कर रही है |

जिसमें एक ऐसे गिरोह का नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने खुलासा किया है | जो कि फर्जी तरीके से एक ट्रस्ट चला रहे थे जिसमें देश के अलग-अलग जगहों पर कॉल करके गरीब बच्चों जो कि कैंसर से पीड़ित हो के इलाज के लिए लोगों से फोन कॉल के जरिए ठगी कर रहे थे और उस पैसे को बहुत कम मात्रा में सही ढंग से उपयोग कर रहे थे और सारा पैसा अपने लिए ही खर्चे में उपयोग कर रहे थे | मुखबिर की सूचना पर एसपी सिटी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसने इस गिरोह का पर्दाफाश किया |  जिसमें कि तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं चीन से करीब 2,70,000 फोन लैपटॉप और डोनेट रशीद कॉपियां और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट की बोर्ड माउस और भी ठगी का बहुत सारे उपकरण बरामद किए हैं पुलिस मामले की जांच कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा  गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.