सियाम ने देशभर में फैले 7400 ऑटोमोबाइल डीलर्स और अपने सर्विस स्टेशनों पर मनाया पर्यावरण दिवस , चलाया जागरूकता अभियान

Rohit Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

भारत के ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बाॅडी सियाम संस्था ने सोसायटी फाॅर ऑटोमोटिव फिटनेस ऐंड एनवायरमेंट को लेकर एक नई पहल शुरू की है | आपको बता दे की सियाम ने एक मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी “सेफ” पहल के जरिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया |



साथ ही सियाम ने देशभर में फैले 7400 ऑटोमोबाइल डीलर्स और अपने सर्विस स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया | सेफ ने देश भर के 7400 ऑटोमोबाइल डीलर्स के यहां पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली कई गतिविधियां आयोजित कीं , साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 10 जून तक अभियान चलाया जाएगा |

वही इस मामले में डीलरशिप ऑफ़ मारुती सुजुकी के सीईओ राजीव जैन का कहना है की इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम ‘‘वायु प्रदूषण’’ है, जिसने पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा किया है। सियाम वायु प्रदूषण के प्रमुख खतरों को समझता है एक जिम्मेवार संगठन के रूप में यह कम्यूटर्स में टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक जनजागरूकता अभियान चला रहा है।

वर्तमान में, भारत बीएस 5 उत्सर्जन मानदंडों को अपनाने की दिशा में लंबे कदम बढ़ा रहा है और यह वर्ष 2020 में बीएस 5 उत्सर्जन मानदंडों के पालन के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह दुनिया के उत्सर्जन मानदंडों के इतिहास में किसी भी देश द्वारा लिया गया सबसे कम माइग्रेशन टाइम है।

साथ ही उनका कहना है की इस दिवस के अवसर पर कुछ विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं, जैसे-एक मिलियन गाड़ियों के लिए दिन भर निःशुल्क पीयूसी (पाॅल्यूशन अंडर कंट्रोल) चेक-अप और अधिकृत केंद्रों पर निःशुल्क पीयूसी प्रमाण-पत्र जारी किया जाना।

प्रमुख शहरों में चिन्हित लंबे ट्रैफिक लाइट्स पर निःशुल्क पौधे वितरित किये गये। डीलरशिप आउटलेट्स पर कई अनूठी पहलें आयोजित की गईं, जैसे-बच्चों के लिए पर्यावरण संबंधी जागरूकता प्रतियोगिता, ग्राहकों के लिए पर्यावरण संरक्षण सुझाव, पौधा वितरण, पौधारोपण, ग्रीन प्रोसेसंस, जागरूकता रैलियां आदि।

वही दूसरी तरफ उन्होंने कहा की कुछ शहरों में जहां पानी की कमी चिंता का एक प्रमुख विषय बन चुकी है, ऑटोमोबाइल्स डीलर्स ने गाड़ियों की पानी से धुलाई करने के बजाय ड्राई वाॅशिंग की। इस पहल से न केवल पानी बचाने में मदद मिली, बल्कि दीर्घकालिक रूप से, यह हमारे जल संसाधनों को संरक्षित रखने के प्रति ग्राहकों को जागरूक बनाने में मदद करेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.