ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार की बहन की दहेज के लिए हत्या, दिल्ली पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप
Abhishek Sharma
ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार महकार भाटी की छोटी बहन की दहेज़ के लालच में उसके ससुराल वालों ने निर्मम हत्या कर दी। लेकिन दिल्ली पुलिस इस मामले में हत्यारोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। महकार भाटी ने अपनी इकलौती छोटी बहन निशा भाटी की शादी बड़ी धूमधाम से दिल्ली के दलुपूरा गांव में की थी।
आपको बता दें कि एनबीटी के वरिष्ठ पत्रकार महकार भाटी की छोटी बहन की दहेज़ की खातिर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस हत्यारो के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
गौरतलब है कि महकार भाटी की इकलौती छोटी बहन निशा भाटी की शादी बड़ी धूमधाम से दिल्ली के दलुपूरा गांव में की थी। मिली जानकारी के अनुसार निशा भाटी ने अपनी बड़ी भाभी एव पिता को फोन करके बताया कि उनके सास ससुर के इशारे पर पति ने दहेज के लिए बुरी तरह मारपीट की है।
जिसके बाद छोटी बहन का फोन नही उठा तो परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी। जिसके बाद सुसराल वालो को फोन किया तो बताया कि निशा ने सुसाइड कर लिया है। जब तक महकार भाटी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो सुसराल वालो ने पुलिस से मिलीभगत करके निशा के शव को उठाकर ले गये।
रास्ते में पत्रकार महकार भाटी ने पुलिस की गाड़ी को रुकवाया ओर काफी खरी खोटी सुनाई। महकार भाटी का कहना है कि उनकी बहन की हत्या बडी ही निर्मम तरीके से पटक पटक कर की गयी है। जिसमें पति, सास-ससुर और सौतन शामिल है।
जिसके लिये महकार भाटी ने न्यू अशोक नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस ठीक ढंग से कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.