स्काइलाइन में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 6ग्रेटर नॉएडा नॉलेज पार्क-२ स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी में चल रही दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट दिनांक १० अप्रैल २०१६ को. रविवार की देर रात समाप्त हो गयी. इस दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन प्रतियोगिता के विजेता छात्र एवं छात्राओ को पुरस्कृत किया गया.स्काइलाइन इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में काफी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा खूब दम दिखाया.स्काइलाइन इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ ०९ अप्रैल २०१६, शनिवार को संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी द्वारा टेबल टेनिस खेलकर किया गया था.अपने शुभारम्भ संबोधन में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन ने बताया की विद्यार्थियो के जीवन में पढाई के साथ खेल का भी बहुत अहम् रोल है तथा संस्था इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा तत्पर रही है जिससे की विद्यार्थियो के जीवन में बौधिक के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता रहे तथा संस्था के द्वारा आगे भी इस तरह के आयोजन किये जाते रहेंगे.स्काइलाइन इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित इस स्पोर्ट्स मीट के मुख्य कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर एस एम खान, एवं स्पोर्ट्स इवेंट के कोऑर्डिनेटर विकास कुमार थे. स्काइलाइन इंस्टिट्यूट में आयोजित इस प्रतियोगिता का सभी विद्यार्थियो ने लगातार दो दिनों तक भरपूर आनंद उठाया.  स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, वॉली बॉल, बैडमिंटन, कब्बडी, कैरम आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसका उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने देर रात तक भरपूर आनंद उठाया. कब्बडी प्रतियोगिता में स्काइलाइन इंस्टिट्यूट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड इयर के छात्र विजेता रहे वही रनर अप के रूप में कंप्यूटर साइंस फोर्थ इयर रहा.वॉली बॉल प्रतियोगिता में बी.टेक थर्ड इयर के छात्र विजयी रहे.वही रोडीस प्रतियोजिता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड इयर का छात्र आशीष पाठक विजेता बना.बैडमिंटन प्रतियोगिता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेकंड इयर का छात्र चिराग कुमार विजयी बने वही रनर उप के रूप में सिविल इंजीनियरिंग फोर्थ इयर का छात्र राहुल कुमार चुना गया.दो दिन तक चले खेल के मुकाबले में रेस,फुटबॉल,लॉन्ग जम्प,हाई जम्प, वॉली बॉल, बैडमिंटन, पूल,कब्बडी, कैरम, टेबल टेनिस आदि खेलो के विजेता एवं उपविजेता रही टीमो को संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी ने पुरस्कृत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ एस एस चौहान, निदेशक प्लानिंग एवं डेवलपमेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार अगरवाल , निदेशक जनरल डॉ बी एल कॉल, निदेशक एडमिन जी सी मोटवानी के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं काफी संख्या छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।.

Leave A Reply

Your email address will not be published.