नोएडा सेक्टर 51 मैट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए जल्द शुरू होगा स्काई वॉक का काम
ABHISHEK SHARMA
सेक्टर-51 स्थित मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए जल्द बनाए जाने वाला स्काई वॉक का काम जल्द शुरू होगा। इसे आईकेईए कंपनी बनाएगी।
जमीन की किस्त में देरी और रजिस्ट्री समय से नहीं कराने के कारण प्राधिकरण ने जुर्माना ठोका था। अब इस मामले का सुलझने की उम्मीद जताई गई है। इस बारे में दो दिन पहले लखनऊ में बैठक भी हुई है।
बता दें कि सेक्टर-51 में आईकेईए 5000 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य करेगी। इसके तहत स्काईवॉक और अन्य काम होने हैं। स्काइवॉक का निर्माण कंपनी को कराना है जो दो मेट्रो स्टेशन को आपस में जोड़ेगी।
प्राधिकरण के ओएसडी कुमार संजय ने बताया कि दो दिन पहले इस संबंध में लखनऊ में बैठक हुई है, लेकिन मामले की पूरी जानकारी नहीं है। पूरी जानकारी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।