तमिलनाडु सरकार के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन, स्टरलाइट कॉपर प्लांट हिंसा का विरोध

Galgotias Ad

तमिलनाडु में चल रहे स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने की मांग करते हुए आसपास के गांवों के लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को गोलियां चलाई थीं , जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी | वही इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टी ने भी राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया था , वही ये प्रदर्शन की आग दिल्ली के अंदर भी पहुंच गई |

जिसको लेकर आज सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (एसयूसीआई , कम्युनिस्ट ) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया | साथ ही प्रदर्शनकारियों ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की जो मौत हुई है , उनके परिवार को मुआवज़ा देने की माँग के साथ – साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानिसामी के इस्तीफे की माँग भी की | वही प्रदर्शनकारियों का कहना है की तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के पीछे वेदांता ग्रुप के कॉपर प्लांट से होने वाला प्रदूषण है | तूतीकोरिन में प्रदूषण का आलम ये है कि वहां के हैंडपंप से निकलने वाला पानी भी अब पीले रंग का हो गया है और उसमें काले कण भी नजर आने लगे हैं | हवा-पानी में भारी प्रदूषण के कारण स्थानीय नागरिक गांव छोड़ने को मजबूर हैं , पानी दूषित होने के चलते लोगों को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है | साथ ही उनका कहना है की इस मामले में सरकार को कुछ भी नहीं दिखाए दे रहा है , वही जब इस मामले में वहां के निवासियों ने प्रदर्शन किया , तो प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी , जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है | प्रदर्शनकारियों ने कहा की तमिलनाड़ु सरकार अगर हमारी माँगे नहीं मानती तो ये आंदोलन विशाल रूप लेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.