मार्च से नहीं चलेंगे 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट , पढें पूरी खबर

Rohit Sharma

Galgotias Ad

Delhi:- भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कुछ पुराने नोटों के चलन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आरबीआई भारतीय बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकती है।

 

आरबीआई के एजीएम बी महेश ने कहा कि आरबीआई 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर विचार कर रही है।

 

वही आरबीआई के एजीएम बी महेश के 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने की घोषणा के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इन पुराने नोटों का क्या होगा। आरबीआई पुराने नोटों को चलन से बाहर करने से पहले उसी कीमत के नए नोट बाजार में जारी करती है।

 

 

जब बाजार में नए नोट सर्कुलेशन में आ जाते हैं, तब पुराने नोटों को वापस लिया जा सकता है. दो साल पहले देश में फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिहाज से कई कीमतों के नए नोट जारी किए गए थे. अब नए नोट बाजार में चलन में आ चुके हैं।

 

इसलिए फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए आरबीआई पुरानी सीरीज के कई नोट वापस ले सकती है. जब भी इन पुराने नोटों के चलन पर रोक लगेगी, तब लोगों को ये पुराने नोट बैंक में जमा करने का समय दिया जाएगा।

 

इन पुराने नोटों की कुल कीमत व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी अथवा उसे उसी कीमत के नए नोट दे दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.