नोएडा : बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन
Ten News Network
नोएडा:– उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। देश में बढ़ती मंहगाई और बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने आज सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यलय के बाहर जबरदस्त विरोश प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी ने टेन न्यूज़ से बातचीत में कहा महँगाई की मार लोगों पर इस कदर पड़ रही है कि गरीब आदमी और ज्यादा गरीब होता चला जा रहा है।
कोरोना का समय चल रहा है, लोग बेरोजगार हो गए है। लोगों की तनख्वाह आधी हो गयी है, ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सब्जी से लेकर रोजमर्रा की सभी चीजें महंगी हो गयी है।
सुनील चौधरी ने कहा इन सब चीज़ों को लेकर सरकार को सोचना पड़ेगा , नही तो इस बार इस सरकार का जाना तय है। वैक्सीनेशन को लेकर सुनील चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार कह रही है कि हम देश भर में लोगों को फ्री वैक्सीन लगा रहे हैं, हमारे टैक्स के पैसे से सरकार वैक्सीन दे रही है और उसको फ्री वैक्सीनेशन का नाम दिया जा रहा है।