नोएडा के ट्रैफिक संबंधित मुद्दों पर पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल झा से विशेष बातचीत
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा में ट्रैफिक से जुड़े गंभीर समस्याओं पर टेन न्यूज़ ने बात की नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक महोदय अनिल झा जी से
नीचे पेश है उस बातचीत के विस्तृत अंश :
एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने स्वीकार किया की नोएडा में ट्रैफिक की काफी समस्या रहती है ऐसे पांच रुट है जिसमे काफी जाम रहता है इन रूटों पर कंट्रक्शन का काम चल रहा है जैसे कि कही मेट्रो का काम चल रहा है कही अंडर पास बनाने का काम हो रहा है तो कही पर फ्लाईओवर का हो रहा है जबतक कंट्रक्शन का काम पूरा नही होता है हमारी पहली प्रथमिकता ये रहेगी कि लोगो को जाम से निजात दिलाई जाए.
ऑटो चालकों द्वारा अनियमित रूप से वाहन चलाने और सवारियों की ओवरलोडिंग पर उन्होंने बताया, “नोएडा शहर में शुरू से ट्रैफिक की समस्या रही है नोएडा में 300 से 350 पॉइंट्स ऐसे है जहाँ ट्रैफिक जाम लगता है और हमारे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या काफी कम है जिसकी वजह से हम केवल 50 से 60 पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी को खड़ा कर सकते है हमारा काम है हम ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाये , ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाने के लिय शासन को एक प्रस्ताव लिख कर भेज हुआ है , लेकिन हमने तीन टीम इंफोर्समेंट में लगा रखी है इनका काम है डग्गामार वाहन और नो पार्किंग में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान करना , नोएडा शहर में पिछले पांच दिनों में हमने 30 से ज्यादा ऑटो के चालान काटे है इसके अलावा जो वाहन ग़ाज़ियाबाद से आते है उन वाहनों पर काफी पैनी नजर रहती है क्योकि इन वाहनों जैसे डग्गामार बस , ऑटो , नॉन परमिट कागज इनके पास नही होते है।
आगे जानकारी देते हुए यातायात अधीक्षक महोदय ने बताया की प्रेशर वाहनो पर भी काफी शिकंजा कसा गया है अभी कुछ दिन पहले ही 18 वाहनो का चालान काटा गया है इस सिलसिले में वाहनो के मालिकों के और उतर प्रदेश परिवहनों के पास भी लेटर भेजा है कि वो अपने वाहनों से प्रेशर हॉर्न तुरंत हट वाले नही तो पकड़े जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी।
परी चौक, सिटी सेंटर, मॉडल टाउन जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम पर उनका कहना है “कोशिश हमारी रहती है जाम वाले में इलाके में रहकर ट्रैफिक सुचारू करना है हमारी डिमांड के जरिये नोएडा प्राधिकरण से 50 मार्शल 38 होमगार्ड मिले है
परी चौक पर हमारा प्लान है कि परी चौक से गलगोटिया से होते हुए एलजी चौक तक वाहनो को निकाला जाये और नो एंट्री को भी फ्लो कराया जाए ताकि जाम से मुक्ति मिल सके,
गौतम बुद्ध नगर में ट्रैफिक पॉइंट्स की नजर से देखे तो 9 नए अंडर पास बनाने की आवश्यकता है लेकिन अभी ये प्लान विचाराधीन है.
यातायात अधीक्षक महोदय ने ट्रैफिक के सुचारु सञ्चालन के लिए सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया की, “ट्वीटर पर ट्रैफिक की तरफ से लोगो से सुझाव मांगे है काफी लोगो ने काफी सुझाव दिए है और हमने उनके सुझाव को माना है और हमें उम्मीद है की इसके उपयोग करने पर जाम से काफी मुक्ति मिली है। महिलाओ के साथ लूटखसौट करने वाले बाइक गैंग के प्रति ट्रैफिक पुलिस काफी सचेत रहती है तुरंत नाकेबंदी करके चैकिंग अभियान चलाती है।
ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से स्कूल में भी एक अभियान चलाया जाएगा ट्रैफिक के नियमो के प्रति बच्चो को जागरूक करने के लिए।