सुरेंद्र नागर को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर किया सम्मानित
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI राष्ट्रीय महासचिव बनने पर सुरेंद्र नागर को किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक तरफ जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का बधाई देने का तांता लगा रहा, वहीं मायचा की मडैया में ग्रामीणों ने सांसद को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित भी किया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह के करीबी राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। देर शाम तक इसकी सूचना मिलने के बाद जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को उनके घर पर पार्टी कार्यकर्ता बधाई देने के लिए पहुंचे, जबकि मायचा की मडैया में राजेंद्र प्रधान के साथ ग्रामीणों ने उनका फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्यार के कारण ही उन्हें इतना सम्मान मिल रहा है। पहले क्षेत्र की जनता ने उन्हें संसद में भेजा और उसी के चलते आज राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी और नरेंद्र नागर ने कहा कि सुरेंद्र नागर को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों को पार्टी ने सम्मान दिया है। इससे क्षेत्र के लोगों का पार्टी के प्रति भरोसा बढ़ा है। इस दौरान पूर्व प्रमुख बिजेंद्र भाटी, ब्रजपाल राठी, सुधीर भाटी, बब्बल भाटी, मगन भाटी, पुष्पेंद्र प्रमुख, मौजी राम नागर, ईश्वर भाटी, श्रीनिवास आर्य, अमित मुखिया, मोहित गुर्जर, चंद्रपाल प्रधान, नरेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे।