ग्रेटर नॉएडा के जी.एल.बजाज मे कारपोरेट टाॅक सीरीज कारपोरेट टाॅक सीरीज कारपोरेट टाॅक सीरीज का आयोजन।

Galgotias Ad

Saurabhn Shrivastava Tennews

DSC06823

वित्तीय साक्षरता पर हुई वित्तीय साक्षरता पर हुई विशेष वार्ता ।
ग्रेटर नॉएडा स्थित जी. एल. बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान ने पीजीडीएम छात्रो हेतु वित्तीय साक्षरता विषय पर विशेष वार्ता आयोजित की गई। संस्थान की डायरेक्टर
जनरल प्रोफेसर 1⁄4डाॅ.1⁄2 उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि आउटलुक मनी आउटलुक मनी के सम्पादक श्री नारायण कृष्णमुर्ती के अतिरिक्त के सम्पादक श्री नारायण कृष्णमुर्ती के अतिरिक्त
बिड़ला सनलाइफ एएमसी लिमिटेड के जोनल प्रशिक्ष् सनलाइफ एएमसी लिमिटेड के जोनल प्रशिक्ष् सनलाइफ एएमसी लिमिटेड के जोनल प्रशिक्षक डॉ. ललित शर्मा ने विशेष वार्ता के दौरान छात्रो को वित्तीय अवधारणओं, उपकरणों एवं तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे छात्र निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे उन्होंने बताया कि श्री नारायण कृष्णमूर्ति विगत 15 वर्षो से मीडिया में अपने लेख प्रकाशित करते
रहे हैं। डाॅ. ललित शर्मा देश के अग्रणी निजी बैंको से विभिन्न पदों पर आसीन रहकर, जुडे रहे हैं। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् संस्थान की डोरेक्टर जनरल डाॅ. उर्वशी मक्कड़ ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता की महत्ता को समझाया। वार्ता को आगे बढ़ाते हुए दोनों विशिष्ट वक्ताओं ने वित्तीय साक्षरता की बारीकियों और राष्टं निर्माण में इसकी महत्ता पर जोर दिया। ज्ञातव्य हो कि जी एल बजाज संस्थान
छात्रों की शैक्षणिक एवं सर्वागी विकास हेतु ऐसे कार्य कर्मो का आयोजन समय-समय पर कराता रहे गा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.