ग्रेटर नोएडा : चौकी प्रभारी ने की समाजसेवी आदित्य भाटी से बदतमीजी, सीएम तक पहुंची शिकायत

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (11/04/2020) : ग्रेटर नोएडा बीटा 2 थानांतर्गत एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी द्वारा शुक्रवार को पी 3 में एक अधिवक्ता एव समाजसेवी आदित्य भाटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसको लेकर गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एव प्रदेश डीजीपी ओर पुलिस कमिश्नर से संबंधित चौकी प्रभारी की शिकायत की है।

गौरतलब है कि कल पी3 में सब्जी खरीदने के दौरान मौके पर भीड़ एकत्र हो गई थी जिसमे सोशल डिस्टसिंग का पालन नही किया जा रहा जिसकी सूचना मिलने पर पी 3 में रहने वाली समाज सेवी एव अधिवक्ता आदित्य भाटी भी मौके पर पहुँच गये ओर लोगो से कोरोना की माहमारी से बचने के लिए सोसल डिस्टसिंग का पालन कराने लगे।

आरोप है कि तभी मौके पर एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी पहुँच गये। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने समाज सेवी एव अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसको लेकर सामाजिक संगठनो ने पुलिस की आलोचना की।

वहीं इस मामले में आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी द्वारा मुख्यमंत्री, डीजीपी व नोएडा पुलिस कमिश्नर से चौकी प्रभारी की शिकायत की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.