ग्रेटर नोएडा : सुंदर भाटी गैंग के कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या और लूट की वारदात में था वांछित
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा :– थाना बिसरख पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक इस बदमाश पर पहले से हत्या और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी जिसके आधार पर आज थाना बिसरख पुलिस ने सतीश पुत्र जयचंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस में आरोपी के पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद किये है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी सतीश सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिंय सदस्य है जिसने सुन्दर भाटी गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर कई घटनाओ को अंजाम दिया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना की आरोपी सतीश सुंदर भाटी गैंग का सदस्य है , उसपर लूट और हत्या जैसे गम्भीर मुकदमे दर्ज है , अभी आरोपी से पूछताछ चल रही है , बहुत से मामले का खुलासा हो सकता है।