दिल्ली-एनसीआर में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों ने किया संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन.

गौतमबुद्ध नगर
पूर्वोत्तर भारत से जुड़े विषयों पर काम करने वाली संस्था माय होम इंडिया ने
रविवार को नोएडा स्थित एनटीपीसी पॉवर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में पूर्वोत्तर के
लोगों के बीच संशोधित नागरिकता कानून 2019 (सीएए) को लेकर एक
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. दिल्लीएनसीआर में रहने वाले पूर्वोत्तर भारत के तकरीबन 500 से ज्यादा लोगों
ने इसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इसमें बड़ी संख्या दिल्ली एवं आसपास
के क्षेत्रों में पूर्वोत्तर से आए छात्रों की थी.

इस अवसर पर माय होम इंडिया संस्था के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी
के राष्ट्रीय सचिव श्री सुनील देवधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉं. संबित पात्रा,
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर से मौजूदा लोकसभा सांसद श्री महेश
शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून पर अपने
विचार रखें और लोगों से इस कानून पर फैलाए जा रहे भ्रम और दुषप्रचार से
बचने कि सलाह दी.संस्था के संस्थापक सुनील देवधर ने पूर्वोत्तर के लोगों को भरोसा दिलाते हुए
कहा की हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह 130 करोड़
भारतीयों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे. सीएए पर कोई भी भ्रम नहीं
होना चाहिए गृह मंत्री ने अपने हर भाषण में तथ्यों के साथ स्पष्ट किया है.
भ्रम फैलाने का काम आवार्ड वापसी गैंग कर रही है. हमें उनके प्रोपोगैंडा का
मुहतोड़ जवाब देना चाहिए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हए ड़ॉ. संबित पात्रा ने पूर्वोत्तर
भारत के लोगों लिए माय होम इंडिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.
इस मौके पर उन्होंने बंटवारे के समय पाकिस्तान में रह गए हिंदूओं और सिखों
से महात्मा गांधी के वादे को याद दिलाया. सीएए पर अपनी बात रखते हुए
उन्होंने बताया की सीएए बीजेपी के मेनिफेस्टो का हिस्सा रहा है और हमने इस
कानून के जरिए अपना वादा पूरा किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ महेश शर्मा ने देश के खिलाफ काम कर रही विभाजनकारी शक्तियों को विफल करने की अपील करते हुए नागरिकता कानून
पर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया. उन्होंने देश में इस कानून के
समर्थन में आने की अपील की.

माय होम इंडिया गत 15 सालों से देश भर में रह रहे पूर्वोत्तर भारत के लोगों
के बीच काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था है जो देश के 125 शहरों में सक्रिय
है. माई होम इंडिया संस्था द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में "नागरिक
संशोधन विधेयक" विषय पर संस्था के NCR अध्यक्ष अनिल मित्तल, एडवोकेट
लोखांडवे, मेजर वाई के सिंह, माधवी देववर्मन, सुबिमल भट्टाचार्य आदि वक्ताओं
ने अपने विचार रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.