नई दिल्ली :– सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई अभी टल गई है , अदालत में किसी किसान संगठन के ना होने के कारण कमेटी पर फैसला नहीं हो पाया |
आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो किसानों से बात करके ही अपना फैसला सुनाएंगे , आगे इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी | सुप्रीम कोर्ट में सर्दियों की छुट्टी है , ऐसे में वैकेशन बेंच ही इसकी सुनवाई करेगी |
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि किसानों को प्रदर्शन का हक है, लेकिन ये कैसे हो इसपर चर्चा हो सकती है. अदालत ने कहा कि हम प्रदर्शन के अधिकार में कटौती नहीं कर सकते हैं. अदालत ने कहा कि प्रदर्शन का अंत होना जरूरी है, हम प्रदर्शन के विरोध में नहीं हैं लेकिन बातचीत भी होनी चाहिए |
चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें नहीं लगता कि किसान आपकी बात मानेंगे, अभी तक आपकी चर्चा सफल नहीं हुई है इसलिए कमेटी का गठन जरूरी है. अटॉर्नी जनरल ने अपील की है कि 21 दिनों से सड़कें बंद हैं, जो खुलनी चाहिए. वहां लोग बिना मास्क के बैठे हैं, ऐसे में कोरोना का खतरा है |
खासबात यह है की दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात नाले में गिरने के कारण एक किसान की मौत हुई है. जिसके बाद किसानों में गुस्सा है और पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है |