SUPREME COURT ORDERS ALLAHABAD HC TO DISPOSE OFF FONRWA DND TOLL FREE CASE IN 3 MONTHS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

डीएनडी टोल पर टोल वसूली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में  दाखिल हुई  एसलपी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है एससी ने कहा है की डीएनडी  मामले की सुनवाई को इलहाबाद हाई कोर्ट 3 महीने में पूरी करके अपना फैसला सुनाये । और एससी ने ये भी कहा की इन तीन महीनो में डीएनडी की टोल वसूली को रोका नही जाये । आपको बता दे डीएनडी टोल को फ्री करने को लेकर नोएडा की फुनरवा एसोसिएशन के अध्यक्ष एनपी सिंह ने एससी कोर्ट में एसलपी दाखिल की थी । जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है ।  दरसल डीएनडी टोल को फ्री कराने के लिए नोएडा के कई संगठन पिछले काफी समय से आंदोलन चला रहे है और कई बार टोल पर बड़े प्रदशन  किये गए । और टोल कम्पनी के खिलाफ  हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी कुछ याचिकाये दाखिल की हुई है । अब 3 महीने में  टोल मामले की सुनवाई पूरी करने के इस आदेश के बाद याचिका कर्ता एन पी सिंह का कहना है की ये फैसला उन सब लोगो के लिए राहत देगा जिन लोगो का डीएनडी से होकर आना जाना पड़ता है । जल्द सुनवाई पुरे होने से डीएनडी को लेकर जो भी विवाद है वो साफ़ हो जायेगा ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=KwF_ZyNqexc&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.