सूरजपुर पुलिस ने लूट के बाद गोली मारने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार

Saurabh Shrivastava tennews.in

ग्रेटर नॉएडा के पूर्वांचल हायेट के पास 21 मार्च को लुट के दोरान मारी थी गोली .गोली लगने से अंकित भाटी की मौत हो गयी थी जिसमें आज सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर के तंत्र से कृष्ण उर्फ़ कालू को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कनारसी गाँव का रहने बाला है .थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर का निवासी है अभियुक्त द्वारा बताया गया कि लूट लूट करने के प्रयास में धक्का मुक्की होने पर मेरे व् मेरे साथी नितिन व् अमित द्वारा पिस्टल से अंकित पर गोली चलायी गयी थी .जिससे उसकी मौत हो गयी थी .

06

07

Leave A Reply

Your email address will not be published.