नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा स्वेटर्स वितरण अभियान आज निठारी गाँव के प्राथमिक विद्यालय में
नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा निरंतर चलाये जा रहे स्कूल यूनिफार्म गर्म स्वेटर अभियान के तहत पुन: आज प्राथमिक विद्यालय, ग्राम निठारी , सेक्टर-31, नोएडा में आर्थिक रूप से कमजोर करीब 200 विद्यार्थियों को गुनगुनाती धूप में स्वेटर वितरित किये गये. इस कार्यक्रम में निठारी गाँव की प्रधान श्रीमती विमलेश शर्मा, श्रीमती जयंती अयेंगर तथा कृष्णा झा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है . स्वेटर प्राप्त करने के पश्चात बच्चो के चेहरे पर ख़ुशी देखते बनती थी. नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया की स्वेटर्स वितरण का लक्ष्य जो 2000 स्कूली बच्चों तक स्वेटर पहुंचाने का का हैं उसके हम काफी नज़दीक पहुँच गयें हैं. आज तक हम 1550 बच्चों को स्वेटर वितरित कर चुके हैं और लक्ष्य प्राप्त करने में अब ज्यादा समय भी नहीं है . श्रीमती विमलेश शर्मा ने नवरत्न का धन्यवाद किया इन बच्चों के लिए सर्दी से बचाने की चिंता करने के लिए.
Comments are closed.