गौतमबुद्धनगर : वीकेंड लाॅकडाउन में खुलेंगी मिठाई एवं राखी की दुकानें, डीएम के जारी किए आदेश
ABHISHEK SHARMA
पूरे देश में कोरोना महामारी बड़ी तेजी से फैल रही है। प्रतिदिन करीब 50,000 मरीज सामने आ रहे हैं। अब चूंकि त्योहारों का समय है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ सकती हैं। बावजूद इसके गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के मौके पर मिठाई की दुकान खोलने की अनुमति दी है।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए ने रविवार के दिन जिले में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर मिठाई एवं राखी की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसके मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन के दौरान मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी नागरिक मिठाइयां और राखी खरीदते समय मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें, ताकि सभी लोग वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें।
