गौतमबुद्ध नगर में बढ़ा स्वाइन फ्लू का कहर, 10 नए रोगियों में हुई पुष्टि
ROHIT SHARMA
नोएडा :– गौतमबुद्ध नगर में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है , जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल सी मची हुई है । दरअसल गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने 10 नए रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है । वही स्वाइन फ्लू की पुष्टि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र से मिली जाँच रिपोर्ट के बाद की गई है ।
वही इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है , वही अब 10 लोगो मे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है । सभी रोगियों का इलाज गाज़ियाबाद के निजी अस्पतालों में चल रहा है।
साथ ही उनका कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में अबतक स्वाइन फ्लू के 43 रोगी सामने आ चुके है , इसमें 4 रोगियों की मौत हो चुकी है । नोएडा के इस माह अबतक स्वाइन फ्लू के 27 रोगी सामने आ चुके है , जिसमे 3 की मौत हो चुकी है ।
वही दूसरी तरफ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले है , जिसके चलते जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को टेमीफ्लू दवा दी गई है । साथ ही उन्हें एक दूसरे से हाथ नही मिलाने के भी निर्देश दिए गए है ।
खासबात यह है कि स्वाइन फ्लू का कहर बच्चों पर भी पड़ा है , जिससे बच्चे बहुत ज्यादा बीमार पड़ रहे है । चाइल्ड पीजीआई की डॉक्टर मीनाक्षी बोत्रा का कहना है की बारिश के बाद बीमार होकर आने वाले बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है । रोजाना अस्पताल में 50 से अधिक ऐसे बच्चे आ रहे है जिनमे सर्दी , जुखाम , बुखार और निमोनिया के साथ स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे है ।
वही स्वाइन फ्लू के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए है कि जिस व्यक्ति को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होती है , उससे किसी भी सदस्य को नही मिलने दे , जिससे कोई भी उनका सदस्य स्वाइन फ्लू का शिकार न बन सके । साथ ही स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेमीफ्लू दवा और ज्यादा मंगाई है , जिससे इस बीमारी पर रोकथाम लग सके ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.