योगी मंत्रिमंडल में चमकेगा ग्रेटर नोएडा, मास्टर तेजपाल बन सकते हैं मंत्री
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24-03-2022): कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मार्च 25 को उत्तर प्रदेश के मुखिया की शपथ लेने जा रहे हैं और उनके साथ एक भारी भरकम मंत्रिमंडल के भी शपथ लेने की उम्मीद की जा रही है।
इस मंत्रिमंडल में इस बार गौतम बुद्ध नगर को भी रिप्रजेंटेशन मिलने की उम्मीद की जा रही है। जहाँ जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीती है वहीं सभी विधायक अलग अलग वजहों से मंत्रिपद के दावेदार माने जा रहे हैं।
परन्तु अगर पार्टी से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों की माने तो दादरी विधायक तेजपाल नागर इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। जहाँ पार्टी के यूपी पर्वेक्षक और ग्रहमंत्री अमित शाह ने उनके प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया था वहीं जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा भी तेजपाल नागर के समर्थन में कंधे से कंधा मिला चलते नजर आए।
पूर्वांचल में 2024 चुनाव से पहले अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी भाजपा एक गुर्जर नेता को भी आगे करना चाहती है जिस कसौटी पर मास्टर तेजपाल नागर खरे उतरते हैं। साथ ही साफ छवि और किसी भी गुटबाजी से दूर रहना भी विधायक तेजपाल नागर के समर्थन में कारगर सिद्ध हो सकता है। बरहाल अभी कुछ ही घंटों बाद मंत्रिमंडल की अधिकारीक सूची बाहर आते ही तस्वीर और भी साफ हो जाएगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.