दूरसंचार सलाहकार समिति के बैठक.

Galgotias Ad

दूरसंचार सलाहकार समिति के बैठक माननीय मंत्री डॉ महेश शर्मा (अध्यक्ष) जी की अध्यक्षता में हुई जिसमे बीएसएनएल के महाप्रबधक श्री अरुण कुमार जी , सांसद प्रतिनिधि संजय बाली एवं नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा के सलाहकार समितियों के सदस्यों ने भी भाग लिया । भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने उपलब्धियों के बारें में जानकारी माननीय मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की। जिसमे मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे :

१- सलाहकार समिति विभाग एवं उपभोक्ताओं के मध्य सेतु के बीच माध्यम के रूप में कार्य करना ।
२- आम जनता / उपभोक्ताओं के आश्वस्त करना / विश्वास दिलाना की उनकी शिकायतों को उचित स्थान तक पहुचाया जायेगा एवं उनका निवारण किया जायेगा ।
३- बीएसएनएल की विभिन्न सेवाओ के बारे में उपभक्ताओं को बताना एवं जागरूकता लाना ।
४- दूरसंचार सेवाओ को बेहतर बनाने हेतु विभाग को सलाह ।
मार्केटिंग स्कीम 
१- प्रत्येक रविवार को किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कालिंग की सुविधा ।
२- लैंड लाइन की सुविधा ४९ रूपये में ।
३- नाईट फ्री  कालिंग
४-नेशनल रोमिंग फ्री
५- wi-fi Hot Spot की सुविधा
माननीय मंत्री जी ने कहा की अन्य कंपनिया जिस प्रकार की सुबिधा दे रही है हमें भी बीएसएनएल के माध्यम से जनता तक पहचान चाहिए  और अपनी सुविधाओ के बारे में जन -जन तक पहचानी चाहिए और अधिकारियो को ईमानदारी के साथ जनता के बीच में अपने  सहयोग देना चाहिए, जिससे भी बीएसएनएल की लैंड लाइन सेवा में जो भी दिक्कत आ रही है उसको दुरुस्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। जिससे की उपभोक्ताओं का विश्वास बीएसएनएल पर पूर्व की तरह बरकरार रहे और जनता को अधिक सुविधाएं मिल सके ।
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार , अपर महाप्रबंधक श्री श्याम सिंह , सुमेन्द्र बहादुर अपर महाप्रबंधक ,संजय बाली , सांसद प्रतिनिधि , राजेश सिन्हा,समिति सदस्य, जिले सिंह समिति सदस्य , एस सी शर्मा , अशोक मोहन एवं अन्य लोग मौजूद रहें ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.