हर्षोल्लास से शानदार सांस्कृतिक और जानदार काव्यपाठ के साथ मनाया गया टेन न्यूज नेटवर्क का 15 वाँ स्थापना दिवस।

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा (27/11/21):– ग्रेटर नोएडा के बिमटेक संस्थान में टेन न्यूज़ नेटवर्क ने 15वॉ स्थापना दिवस मनाया। सरस्वती वंदना और गणेश वंदना फिर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का बेहतरीन शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवरत्न फ़ाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और कथक नृत्यांगना दुर्गेशवरी सिंह ने अपने अनोखे अंदाज में किया और पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोये रखा। मुख्य अतिथि के रूप में GIMS के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एच.चर्तुवेदी ,डायरेक्टर , बिमटेंक , दिनेश शर्मा ,डायरेक्टर , कैलाश हास्पिटल ग्रेटर नोएडा उपस्थित रहे।

GIMS के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने टेन न्यूज के 15वें स्थापना दिवस पर टेन न्यूज को बधाई देते हुए और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टेन न्यूज़ नेटवर्क ने सामाजिक कार्यों के साथ साथ जनता के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाती है। साथ ही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जनता तक पहुचाने का काम टेन न्यूज़ नेटवर्क करता रहा है। कोरोना काल में टेन न्यूज ने लोगों के मन में कोरोना के प्रति फैले डर और अंधविश्वास को दूर करने में बहुत मदद की और विविध कार्यक्रमों के लगातार प्रसारण से लोगों के मन में विश्वास पैदा किया। अन्त में GIMS के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली और टेन न्यूज की पूरी टीम को टेन न्यूज के 15वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार टेन न्यूज समाज में जागरूकता फैलाने के प्रति काम करता रहें और आगे भी हम टेन न्यूज का 25वां स्थापना दिवस इसी प्रकार हर्ष और उल्लास के साथ मनाएँ।

ग्रेटर नोएडा कैलाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने टेन न्यूज नेटवर्क के 15वें स्थापना दिवस पर कहा कि आज से 15 वर्ष पहले हम सब ने मिलकर परीचौक डॉट कॉम का जो एक पौधा लगाया था वह आज वाकई एक छायादार और फलित पेड़ के रूप में आज हमारे सामने है जो कि हर एक का आवश्यक अंग बन गया है और यही आज टेन न्यूज़ नेटवर्क महत्वपूर्ण हिस्सा । अब टेन न्यूज नेटवर्क के माध्यम से हमें सबसे पहले न्यूज प्राप्त होती है जो कि हमें इतनी जल्दी किसी भी माध्यम से प्राप्त नहीं होती है। और मैं टेन न्यूज के संस्थापक गजानन माली और उनकी पूरी ऊर्जावान टीम को टेन न्यूज नेटवर्क के 15वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

बिमटेक के डायरेक्टर डॉ एच चतुर्वेदी ने टेन न्यूज को 15वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि टेन न्यूज वाकई ही समाज के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है टेन न्यूज के माध्यम से हमें कहां क्या हुआ और कैसे सब तुरंत पता चलता है और मैं आशा करता हूं कि टेन न्यूज इसी प्रकार से लोगों तक सबसे पहले न्यूज पहुंचाता रहें।

टेन न्यूज के सलाहकार आदित्य घिल्डियाल ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि आज हम सब मिलकर टेन न्यूज का 15वें स्थापना दिवस मना रहे हैं क्योंकि कोरोना काल के समय एक भयंकर स्थिति थी लोगों काफी डरे हुए थे एक दूसरे से मिल भी नहीं पा रहे थे तो समय भी टेन न्यूज ने सब लोगों को न्यूज और वर्चुयल माध्यम से हमें सब को एक साथ जुड़े रखा है और जिससे लोगों को कोरोना जैसी भयानक बिमारी से निकलने में काफी मदद मिली और मैं आगे भी आशा करता हु कि टेन न्यूज ऐसे ही काम करता रहें और हम सब मिलकर प्रति वर्ष इसी हर्षोल्लास से स्थापना दिवस मनाते रहे।

टेन न्यूज के संस्थापक गजानन माली ने हरपाल सिंह , डॉ गणेश खडँगा , नवरत्न फाउंडेशनस के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , टेन न्यूज के पब्लिक रिलेशन ऑफ़िसर सुनील द्विवेदी , स्वास्थ्य सलाहकार डॉ सिद्धार्थ गुप्ता , वरिष्ठ रिपोर्टर रोहित शर्मा का हदय की गहराइयों से विषेश धन्यवाद किया।

साथ ही उन्होंने आंमत्रित अतिथियों और लाईव देख रहे सभी दर्शकों को आवाहन किया कि आप सभी टेन न्यूज नेटवर्क से सक्रिय रूप से जुड़े टेन न्यूज लाईव शो का मोंडरेट करके , टेन न्यूज के लिए न्यूज़ आर्टिकल्ज़ लिख करके , टेन न्यूज के न्यूज स्टोरी में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव देकर।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले संगीत संस्थाओं के निदेशकों को भी सम्मानित किया जिसमें दुर्गेश्वरी सिंह, ज्ञानेश्वरी इन्स्टिटूट, राजेश्वरी त्यागराजन , त्यागराज सेंटर फ़ोर म्यूज़िक एंड डान्स नोएडा) . ज्ञानेश्वरी इन्स्टिटूट से महाराष्ट्र का लावणी नृत्य , शुदित्त उनियाल द्वारा अर्ध शास्त्रीय नृत्य और कला सृजनी से नैन्सी प्रसाद द्वारा कथक तराना प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के विविध रंगों में एक और बेहतरीन रंग हिन्दी साहित्य का रहा। साहित्यिक सहभागिता के अन्तर्गत आमन्त्रित किये गये कवि कुमार आदित्य, जिन्होंने राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बतौर संचालक अपनी एक अलग पहचान बनायी है। इन्होंने अपनी कुछ कविताओं के माध्यम से और कुछ हास्य व्यंग्य के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। एक ख़ुशनुमा माहौल बनाया और वहां मौजूद सभी लोग हास्य व्यंग और कविताएं सुन ठहाके और तालियां बजाते नजर आए।

साथ ही कार्यक्रम में समाज मे अपना योगदान देने वाली संस्थाओं को अवार्ड से भी नवाजा गयाजिसमें नाम इस प्रकार है। श्री अवधेश पांडे, संस्थापक, कार्तिकेय विद्या केंद्र (जनता भोज ) , श्री बी के शर्मा ( कैलाश अस्पताल )
सुश्री रितु सिन्हा (दीदी की रसोई), प्रिंस शर्मा (चैलेंजर्स ग्रुप ), मीनाक्षी त्यागी (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन),
रविकांत शर्मा ( युवा टीम सर्फाबाद) , नदीम अख्तर (शिखर एनजीओ दिल्ली), अनिल शुक्ला (पालकी फ़ूडस) कोरोना के दौरान थोक भोजन पैकेट की आपूर्ति, श्रेया शर्मा (नोएडा 7× वेलफ़ेयर टीम) , रमिता तनेजा , सनशाइन संस्था, रंजन तोमर , NOVRA आदि

कुछ ख़ास अतिथि शामिल हुए – अंकित अरोडा़ (नोएडा सिटीजन फोरम ) , डॉ अतुल चौधरी व डाली कुमारी ( सामाजिक एवं पर्यावरण सचेतक ) , पी के त्रिपाठी , संजीव शर्मा और विशाल ( IEA) , साधना सिन्हा ( महिला शक्ति ) , रोटरी क्लब से मुकुल गोयल, बिमटेक से प्रोफेसर मनोज पाण्डेय , डॉ हिमांशी तिवारी , समस्त टेन न्यूज नेटवर्क टीम।

Photo Highlights | TEN NEWS NETWORK 15th Foundation Day Celebrations

Video Highlights | TEN NEWS NETWORK 15th Foundation Day Celebrations

Leave A Reply

Your email address will not be published.