नॉएडा शहर की ज्वलंत समस्याओं पर हुआ “चाय पे चर्चा” का आयोजन

Galgotias Ad

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News :

नोएडा में आज टेन न्यूज़ नोएडा व्हाट्सएप ग्रुप द्धारा एक संगोष्ठी का आयोजन सुपरटेक इकोसिटी सेक्टर 137 में किया गया | आपको बता दे की दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण, शहरी विकास एवँ नोएडा की जनसमस्याओं पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम में दिल्ली के रेलवे विभाग के अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र जैसवाल रहे | इस संगोष्ठी में नोएडा के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम की शुरआत नोएडा के समाजसेवक ओम रायजादा ने नोएडा में कैसे पर्यावरण को सुधारा जा सके उस पर चर्चा की गयी |

उन्होंने कहा की जिस तरह जिला प्रशासन ने पॉलीथिन को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया उसका कड़े नियमों की कमी में आम जनमानस पर कोई ख़ास असर नहीं हुआ | नोएडा में हर बाज़ारों और दुकानों में आज भी पॉलीथिन बिक रही है | लेकिन जिला प्रशासन अपनी आँखे बंद करके बैठा हुआ | साथ ही नोएडा के समाजसेवक ओम रायजादा ने पॉलीथिन को लेकर एक कविता भी सुनाई। “पॉलीथिन -पॉलीथिन , जहर फैलाए पॉलीथिन, सारी दुनिया दीवानी हो गई , बिना सोच समझ अज्ञानी हो गई ” इस कविता के माध्यम से गोष्ठी में आए गणमान्य लोगों को जागरूक किया।

वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र जैसवाल ने नोएडा शहर के गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की नोएडा में रिसाइक्लिंग होना बहुत जरूरी है | उनका कहना है की नोएडा में हर चीज रिसाइकल नहीं होगी तो आने वाले जनरेशन को नुकसान उठाना पड़ेगा | नोएडा शहर यूपी का एक ऐसा हाईटेक शहर है जहाँ लोग रहना बहुत पसंद करते है | लेकिन पर्यावरण के मामले में नोएडा शहर पिछड़ा हुआ है | इस मामले में प्राधिकरण , जिला प्रशासन , सरकार और नोएडा के लोगों को भी समझना होगा की अपने शहर में पर्यावरण को ख़राब न करे |

साथ ही इस कार्यक्रम में आए नोएडा सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने आज पर्यावरण को लेकर सेक्टर 18 मार्किट में 5 हज़ार पौधे लगवाने का प्रजोक्ट लॉन्च किया | वही इस कार्यक्रम में नोएडा सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन का कहना है की जिस तरीके से सेक्टर 18 मार्किट का रेनोवेशन प्राधिकरण ने किया है उससे सेक्टर 18 बहुत छोटा हो गया है | जिससे मार्किट की सुंदरता बहुत ज्यादा ख़राब हो गई है | जिसको लेकर सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने मार्किट की सुंदरता बढ़ाने के लिए पहले फेस में 5 हज़ार पौधे लगवाने का फैसला लिया है |

पर्यावरण, नोएडा की जनसमस्याओं को लेकर इस गोष्ठी में आए गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की | साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया | इस कार्यक्रम में इकोसिटी हाउसिंग सोसाइटी सेक्टर 137 के विष्णु सैनी, ग्रेटर नोएडा के समाजसेवक आदित्य घिल्डयाल , फोनरवा के पदाधिकारी , सेक्टर 36 के आरडव्लूए , टेन न्यूज़ के सहयोगी सुनील कुमार द्विवेदी, टेन न्यूज़ की निदेशक सुनीता माली, टेन न्यूज़ के फाउंडर गजानन माली , राजकुमार , सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन , अर्पणा सैनी , रतन शाह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.