जेवर एयरपोर्ट बनने से होगा क्षेत्र का बहुआयामी विकास : जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह

Ashish Kedia Ten News

ROHIT SHARMA Ten News

जेवर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह जी किसान आंदोलन से शुरुआती तौर से जुड़े हुए हैं | वही  किसानों के लिए हमेशा से संघर्षरत ठाकुर धीरेंद्र सिंह इलाके के तेजतर्रार और  धाकड़ नेता माने जाते हैं | 2017 विधानसभा चुनाव में ठाकुर धीरेंद्र ने बसपा  से 3 बार विधायक रहे और बसपा सरकार में मंत्री रह चुके वेदराम भाटी जी को 20,000 से ज्यादा मतों से हराकर जेवर विधानसभा सीट भाजपा के खाते में जुड़ी थी | आइए बात करते हैं उनसे जेवर के विकास और समस्याओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में

जेवर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर आपकी प्राथमिकताएं क्या है

 

मेरी सबसे पहली प्राथमिकता थी के जेवर में एयरपोर्ट का निर्माण हो जिससे विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर इस क्षेत्र में उपलब्ध हो सकें | मेरी दूसरी प्राथमिकता जेवर क्षेत्र में कन्या महाविधालय  की स्थापना रही है इन दोनों प्राथमिकताओं के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं और सरकार तथा संबंधित मंत्रालयों से मेरी बात चल रही है इसके अलावा मैं  जेवर के विभिन्न गांव को संपर्क मार्ग से जुड़ना चाहता हूं | इसके अलावा जेवर विधानसभा के किसान बहुल्य होने के कारण यहां पर एक विश्व स्तरीय मंडी की भी आवश्यकता है जिसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

 

 

जेवर एयरपोर्ट के बनने के बाद जेवर के निवासियों को किस तरह के लाभ मिलने की संभावना है

 

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पर रोजगार का सृजन होगा जाहिर तौर पर कई मल्टीनेशनल  कंपनी भी यहां पर अपने दफ्तर खोलेंगे और उस के माध्यम से क्षेत्र के नौजवानों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे | इसके अलावा हमारा प्रयास रहेगा कि मथुरा आगरा और दिल्ली के बीच में पड़ने के कारण यहां पर एक टूरिस्ट सर्किट का भी निर्माण हो सके जिसके माध्यम से यहां की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलने की संभावना है

 

 

पिछले कई सालों से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की विभिन्न राजनीतिक एवं अन्य कारणों से अवहेलना की जा रही थी क्या सरकार बदलने के बाद और आप के विधायक बनने के बाद गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के समुचित विकास की पुरजोर कोशिश की जाएगी

 

पिछली सरकारों में भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार के कारण बहुत सी परियोजनाएं एवं संसाधनों का दुरुपयोग किया गया | गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी भी अपनी क्षमता के अनुरूप कार्यरत नहीं हो सके मैंने इस संबंध में प्रयास शुरू कर दिया है और हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द यहां पर शैक्षिक व्यवस्था को विश्व स्तर का बनाया जाए और गौतम बुद्धा के नाम पर बनी इस यूनिवर्सिटी को नालंदा और तक्षशिला जैसी नामचीन शैक्षणिक संस्थानों के तौर पर  वरीयता दी जाए | माननीय योगी जी के नेतृत्व में बनी नई सरकार जनता के हितों के मद्देनजर किसी भी दबाव या दुर्भावना के साथ काम नहीं करेगी और प्रदेश में विकसित संसाधनों का पूर्णता सदुपयोग सुनिश्चित किया जाएगा

 

 

आप भट्टा-पारसौल के मुद्दे से शुरुआत दौर से ही जुड़े रहे हैं क्या आज इस नए पदों परिस्थिति पर पहुंचने के बाद आप किसानों के संघर्ष में उसी प्रकार साथ देते रहेंगे और उनके हितों के लिए किस तरह के प्रयास किए जाएंगे

 

हमारे अनवरत प्रयासों के कारण तत्कालीन सरकार में ही किसानों पर विभिन्न मुकदमा वापस ले लिए गए थे | सिर्फ कई गंभीर और संगीन धाराओं पर मुकदमें अभी भी जारी है इस बारे में मेरी लिखा पढ़ी और कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है बहुत जल्दी मैं माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाऊंगा और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि किसानों पर किसी भी तरह के मुकदमे जल्द से जल्द वापस लिए जाएं

 

 

विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाएंगे

 

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हाल ही में यह घोषणा कर दी गई है कि सरकारी डॉक्टर किसी भी प्रकार की है प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं इसके अलावा यह भी संज्ञान में लिया गया है की गांव में सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद जर्जर हो रखी है | हमारी पुरजोर कोशिश रहेगी कि गांव में और साथी शहरों में भी समुचित चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराया जाए और क्षेत्र की जनता को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके

 

 

आसपास के विधानसभाओं में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के बावजूद योगी मंत्रिमंडल में इस क्षेत्र को वैसा प्रतिनिधित्व नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था क्या आगे के मंत्रिमंडल विस्तार में यहां के प्रतिनिधियों को जगह मिलने की संभावना है

 

मेरा मानना है कि मंत्रिमंडल में स्थान मिलना या ना मिलना वैकल्पिक होता है सबसे प्रमुख होता है क्षेत्र की जनता के विकास हेतु उपयुक्त प्रयास करना और समुचित समाधान उपलब्ध कराना |  इस तौर पर मेरा मानना है कि जेवर की जनता को एयरपोर्ट यूनिवर्सिटी सहित हर तरह के सुविधाएं वरीयता से दी जा रही हैं मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी निवेदन किया है कि कैलाश मानसरोवर भवन को यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल के संगम वाले स्थान पर बनाया जाए |  मुझे उम्मीद है कि इसी तरह आगे भी हम इस क्षेत्र के विकास के लिए अपने पद अनुरूप समुचित प्रयास करते रहेंगे

 

 

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आपके क्षेत्र में राजनाथ सिंह जी और महेश शर्मा जी की एक रैली हुई थी जिसमें आपने स्वयं रैली स्थल के गेट पर खड़े होकर वहां आने वाले लोगों का अभिवादन किया था क्या आप विधायक बनने के बाद भी आप लोगों को उतनी ही सरलता और सुगमता के साथ उपलब्ध रहेंगे

 

मैं हफ्ते के सातों दिन और सुबह से शाम तक जनता के बीच में ही रहता हूं | मेरा मानना है एक विधायक बनने के बाद मेरी जिम्मेदारी जनता के प्रति और भी बढ़  जाती है मैं जनसेवक हूं और जनता के लिए हमेशा ही सुगम रूप से उपलब्ध रहा हूं और चाहे जिस  पद पर भी पहुंचा जनता मेरे लिए सर्वोपरि रहेगी | मेरा मानना है विधायक मैं नहीं बल्की मेरे विधानसभा की प्रत्येक जनता है

 

 

आप भारतीय जनता पार्टी के उन चुनिंदा विधायकों में से हैं जिन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का भी वोट बहुत मात्रा में मिला उनके विश्वास को कायम रखने के लिए सबका साथ सबका विकास के अनुरूप आप की नीति क्या होगी

 

मेरी जानकारी के अनुसार मुझे करीब 12000 से भी ज्यादा अल्पसंख्यक वोट मिले थे और मैं बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदायों का बेहद आभारी हूं | मैं किसी भी तरह के जातिवाद में यकीन नहीं रखता और अपने क्षेत्र की पूरी जनता के समुचित विकास के लिए हमेशा संघर्ष  करता रहूंगा विरोधियों द्वारा  जिस प्रकार का भय का माहौल बेवजह बनाया जा रहा है |  मैं उसका पूर्णता विरोध करता हूं और हम योगी सरकार के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ आगे बढ़ेंगे

 

एंटी रोमियो स्क्वाड और अनियमित बूचड़खानों को बंद करने के बारे में आपकी क्या राय है

 

मेरा मानना है इन दोनों फैसलों के माध्यम से जनता को उचित लाभ मिलेगा अनियमित बूचड़खानों के बंद होने से मवेशियों की चोरी पर उचित रोक लगेगी | कई बार ऐसा देखा गया है कि बहुत से असमाजिक तत्व किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाकर गांव में जाकर मवेशियों की चोरी करते थे और उन्हें किसी तरह के अनियमित बूचड़खानों में बेचते थे  | कई बार इसे कानून व्यवस्था बिगड़ने की नौबत भी आ जाती थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइसेंस और रेगुलराइजेशन द्वारा अनियमित बूचड़खानों को बंद करने का फैसला अत्यंत सराहनीय है

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.