नोएडा के प्रतिभाशाली कलाकारों ने लॉन्च किया 8 भाषाओं में गाने वाला एल्बम ‘ द इंडियन मैशअप ‘!
PHOTO/VIDEO – JITENDER PAL-TEN NEWS (09/04/18)
STORY BY – ROHIT SHARMA
यूँ तो उत्तर प्रदेश का शो विण्डो नोएडा माना जाता है , लेकिन नोएडा में जन्मे कई ऐसी शख्शियत हैं जिन्होंने नोएडा शहर का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है । ऐसी ही एक प्रतिभा के धनी हैं नोएडा में जन्मे महेश गुर्जर । संगीत का शोक रखने वाले महेश पेशे से म्यूसिक कंपोजर व प्रड्यूसर हैं ।
महेश गुर्जर उभरते सिंगर अर्जुन पण्डित को लेकर एक म्यूजिकल एल्बम “द इंडियन माश्प ” नाम से लॉन्च करने जा रहे हैं । नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित ग्राण्ड रॉयल कैफ़े में आज सफलता पूर्वक the indian mashup एल्बम का प्रोमो लॉन्च किया गया । इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए महेश ने बताया कि उनकी ये पहलीं एल्बम है जिसका म्यूजिक काफी अच्छा है जो लोगों को काफी पसंद आएगा , ये एलबम 22 अप्रैल को रिलीज होगी । वहीं उन्होंने ने बताया कि एल्बम में 8 भाषाओं में गाने हैं । जो हिंदी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाबी , भोजपुरी, तमिल, तेलगु व अन्य दो और भाषा भी है, साथ ही इस गाने की शुटिंग नोएडा व ग्रेटर नोएडा में की गई है। इस गाने को तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ी है और इसमें तकरीबन आठ लाख रुपये की लागत आ चुकी है । इस सफल एलबम के जरिये हमारा उद्देश्य है देश व समाज के प्रति एक भावना से रहे है और देश के अंदर आपस मे भाईचारा कायम रहे । वही उन्होंने बताया की हमने अपने गाने में सभी भाषाओं को जोड़कर एक माला में पिरोने की कोशिश की है । देश व समाज के अंदर भी सभी धर्मों के लोगो को एक साथ रहना चाहिए, आपस मे भेदभाव नही करना चाहिए। इस दौरान एल्बम के लीड सिंगर अर्जुन पण्डित ने बताया कि मैंने कई एलबम के लिए गाने गा चुका हूं । मगर इस एलबम में गाने का मजा ही कुछ और था , सबसे बड़ी खसियत ये है ये गाना 8 भाषाओं में है और ये पहली बार 8 भाषाओं में गाना गाने का मौका मिला । गायक अर्जुन पंडित ने the indian mashup एल्बम का एक गाना भी गुनगुनाया ।