ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक, 6 लाख समेत लाखों के मोबाइल फोन किए चोरी, पढें पूरी खबर
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, आपको बता दें कि कल चोरों ने लाखों का माल चोरी करके दीपावली मनाई। जी हाँ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शोरूम में चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल फोन वह अन्य सामान चोरी कर लिया।
साथ ही शातिर चोर करीब 6 लाख का कैश भी ले गए, शोरूम में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वह सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ चुरा कर ले गए ।
वही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को गठित कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नूर कम्युनिकेशन पर रात में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
शोरूम मालिक इमरान अपनी दुकान को रात करीब 11:00 बजे बंद कर चला गया, उसके बाद चोरों ने दुकान पर जमकर धावा बोलते हुए शोरूम में रखे हुए मोबाइल फोन, मोबाइल फोन एसरसीरिज, 6 लाख कैश सहित सभी सामान को चोरी कर लिया और फरार हो गए।
सुबह किसी व्यक्ति द्वारा इमरान को इसकी सूचना दी गई कि तुम्हारी दुकान का शटर खुला हुआ है और सामान चोरी है, उसके बाद पीड़ित मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि दुकान से पूरा सामान चोरी था। फिलहाल मुकदमा दर्ज है, जाँच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।