नोएडा स्टेडियम में हजारों लोगों ने योग दिवस पर किया योग, दैनिक जीवन में अपनाने का भी लिया प्रण

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (21/06/19) : पूरे देश भर में आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है। नोएडा में भी आज विभिन्न स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही नोएडा स्टेडियम में शहर का सबसे बड़ा योग दिवस का आयोजन किया गया यहां पर 2500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और भविष्य में भी दैनिक जीवन में योग करने का प्रण लिया।

आपको बता दें कि इस वर्ष यह पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। 21 जून 2015 को पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद से लगातार इसका आयोजन पूरे विश्व में आज के दिन कराया जाता है।

गौतम बुध नगर के नोएडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग का आयोजन किया गया। आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। नोएडा स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और भारत विकास परिषद की तरफ से आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ महेश शर्मा , नोएडा विधायक पंकज सिंह, मिस  फेमिना इंडिया 2014 कोयल राना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन के द्वारा की गई

योग कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 7 बजे से हुई, यहाँ पर सूर्योदय होने से पहले ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि नोएडा स्टेडियम योग दिवस के मौके पर यह तीसरा
आयोजन कराया गया है। पिछले वर्ष करीब 2200 लोग इसके गवाह बने थे, जबकि अबकी बार नोएडावासियों में योग के प्रति असाधारण रुझान देखने को मिला। योग गुरु राजेश पंवार ने लोगों को विभिन्न बिमारियों से बचने के लिए तरह-तरह के योगासन भी बताए।

पूर्व मंत्री और सांसद डॉ महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के 177 देशों में योग को मान्यता दिलाई। सांसद ने कहा “कहावत है कि योग विश्वव्यापी है, लेकिन उसका घर भारत है। विश्व के लोगों ने भारत की परंपरा को अनूठी पहचान दी है , योग सिर्फ बयान नहीं है बल्कि संपूर्ण मानवता का विकास और शारीरिक विकास है

डॉ महेश शर्मा ने नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में बने योगा वेलनेस सेंटर पर ध्यान देने के सवाल पर कहा कि हाल में ही उसकी शुरुआत की गई है, जल्दी उसके लिए दूसरी जगह देख कर उसको बड़ा रूप दिया जाएगा।

//tennews.in/photo-highlights-of-international-yoga-diwas-in-in-noida-stadium/

//tennews.in/video-highlights-of-international-yoga-diwas-at-noida-stadium/

Leave A Reply

Your email address will not be published.