नोएडा में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव हुआ शुरू , कलाकारों ने दी प्रस्तुति

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

Galgotias Ad

नोएडा :–  नोएडा के ईशान म्यूजिक कालेज के प्रांगण में तीन दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। नाटक प्रतियोगिता में 22 प्रविष्टियां आईं हैं। प्रत्येक नाटक की अवधि लगभग एक घंटा है। वही आज के कार्यक्रम में 9 नाटक हुए ।

नाटकों का आकलन करने के लिए शिवलाल सागर, राखी चौहान व मानव मेहरा निर्णायक हैं , जो सभी प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं। आपको बता दे की ईशान म्यूजिक कालेज का उद्देश्य नोएडा में नाट्य संस्कृति को स्थापित करना व बढ़ावा देना है।



खासबात यह है की प्रतियोगिता में 22 प्रविष्टियां आने से आयोजक बहुत उत्साहित हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत ईशान म्यूजिक कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की गई।

यह आयोजन  ड्रामाटरजी, मैच माई टैलेंट वा ईसान म्यूजिक कॉलेज के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है । नाटकों में सामाजिक कुरीतियां व अंधविश्वास त्यागने के लिए संदेश देने वाले नाटक प्रस्तुत किए गए तथा राष्ट्रहित सर्वोपरि मानने के लिए प्रेरणा देने वाले नाटकों का मंचन किया गया। महत्वाकांक्षाओं से उत्पन्न मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सुंदर चित्रण भी प्रस्तुत किया गया कलाकारों ने अत्यंत मनोरम तरीके से नाटकों को प्रस्तुत किया।
साथ ही इस कार्यक्रम में आईएस गणेश शंकर त्रिपाठी , सुनील सेठी, मुकुल वाजपेयी ,‌ महेश सक्सेना,  गिरीश नारंग, चेयरमैन चार्ट्ड एकाउंटेंट इंस्टीट्यूट, लायन उमेश कुमार, ब्रह्म प्रकाश, ओंकार सिंह, अथर्व भारत रिसर्च फाउंडेशन  से आर एन श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, फ्रांस से आए हुए सिने कलाकार डेविड क्रेनजआदि उपस्थित रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.