लोगों द्वारा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर व्यापारियों की बढ़ी चिंता , फिर सताने लगा लॉकडाउन का डर

Ten News Network

नोएडा :– कोरोना का प्रकोप कम होने पर बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को खोल दिया है , मतलब बहुत से राज्य अनलॉक हो चुके है , सभी सुविधाएं फिर से शुरू हो चुकी है।

 

वही इस कड़ी में यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर में भी अनलॉक की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी , जिसके चलते लोग घर से बाहर निकलने शुरू हो गए है। नोएडा की बात करें तो पहले की तरह मार्केटों में लोगों का हज़ूम दिखाई दे रहा है। लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के बाहर घूम रहे है , साथ ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़े रहे है।

 

बता दे की लोगों की लापरवाही की वजह से सभी को दूसरी लहर का सामना करना पड़ा है , अब यह लापरवाही फिर से शुरू हो गई है , जिसके चलते फिर लोग कोरोना की तीसरी लहर का स्वागत हम कर रहे है।

 

जी हाँ मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है , जहा लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है , वही नोएडा पुलिस का दावा है कि कोरोना नियमों का पालन कराया जा रहा है , मार्किट में पुलिस राउंड ले रही है , लेकिन पुलिस नदारद दिख रही है।

 

वही इस मामले में सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि जैसे-जैसे बाजार खुल रहे हैं, बाजारों में ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो रहा है , सभी तरह के वेंडर्स भी अपनी जगह पर बैठते हैं, उसी के साथ सबसे बड़ी समस्या जो खड़ी हुई है।

 

वह है लोग मास्क नहीं लगाते , एक दूसरे से दूरी नहीं बनाते और बेफिक्र तरीके से बिना यह सोच कर कि यह कोरोना वायरस महामारी से बचने का सिर्फ इलाज मास्क पहन कर रखना और 2 गज की दूरी को को बना कर रखना , किंतु सबसे बड़ी दिक्कत होती है जब आप खुद लोगों को मास्क स्वयं बांटते हैं , यह सोच कर उसके पास मास्क नहीं है और यह मास्क पहनने के लिए दिया जाता है, किंतु वही जब आपको बार-बार बिना मास्क के दिखाई देता है तब आपका यह मास्क बांटने का कार्य ही धूमिल हो जाता है।

 

कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोग बीमारी को घर लाकर स्वयं भी संक्रमित हो सकते हैं और दूसरे को भी संक्रमित करते हैं और इस तरीके से अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों का जीवन खराब करते हैं जिसका बुरा असर यह पड़ता है कि बीमारी बढ़ने की वजह से सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ता है।

 

इस लॉकडाउन की वजह से हम सबका जीवन वित्तीय व्यवस्था के बिगड़ने से खराब हो जाता है , अगर लोग इसी तरह लापरवाही करते रहे तो तीसरी लहर का सामना कुछ ही महीनों में कर सकते है , जो दूसरी लहर से ज्यादा भयानक है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.