Traffic , Parking and Security Plan | UPITS 2024
यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 | Traffic , Parking and Security Plan | UPITS 2024 | India Expo Mart
यातायात निर्देशिका
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.09.2024 से 29.09.2024 तक एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में दिनांक 25.09.2024 को वीवीआईपी/वीआईपी महानुभाव एवं आगन्तुको को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत वाहनों को सकुशल पार्क किये जाने हेतु निम्न स्थानों को श्रेणीवार चिन्हित किया गया है -*
1- उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लगभग 212 वीआईपी कार्ड धारकों के वाहन एक्सपोमार्ट गेट न0 01 से प्रवेश कर एवं पिक एण्ड ड्रॉप करने के उपरान्त खाली वाहन गेट न0 01 से बाऐं टर्न कर स्टेलर जिम खाना तिराहा से बाऐं टर्न कर स्टेलर जिम खाना में पार्क होगे।
2- डेलीगेशन को लेकर आने वाले वाहन (04-बसें व 05-इनोवा) गेट न0 02 से प्रवेश कर एक्सपोमार्ट परिसर में पिक एण्ड ड्रॉप करने के उपरान्त गेट न0 01 से बाऐं टर्न कर स्टेलर जिम खाना तिराहा से बाऐं टर्न कर योगी गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर जी0एल0 बजाज कॉलेज होते हुए बडा गोलचक्कर/नासा गोलचक्कर में पार्क होगी।
3- ए-पास धारकों (376-आगन्तुक) गौतमबुद्धनगर के अधिकारीगणों के वाहन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गेट न0 01 के सामने होते हुए स्टेलर जिम खाना तिराहे से गेट न0 07 पर पिक एण्ड ड्रॉप कर, योगी गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर कलाधाम पार्किग स्थल में पार्क होगे।
4- बी-पास धारकों (1180-आगन्तुक) के वाहन गेट न0 03 पर पिक एण्ड ड्रॉप कर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से यू-टर्न कर नासा पार्किग में पार्क होगे।
5- पी-पास धारकों (180-मीडिया बन्धु) के वाहन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से के0बी0 मार्ट के सामने होते हुए स्टेलर जिम खाना तिराहे से गेट न0 07 पर पिक एण्ड ड्रॉप कर, योगी गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर आईकोनिक पार्किग स्थल में पार्क होगे।
6- सामान्य आगुन्तक एवं डियूटी पर लगे पुलिस कर्मी अपने वाहनों को बडा गोलचक्कर/नासा में पार्क कर पैदल/शटल द्वारा गन्तव्य को जायेगे। बडा गोलचक्कर नासा लगभग 3750 वाहनों की पार्किग व्यवस्था है।
7- वैकल्पिक पार्किग बडा गोलचक्कर नासा के चारो ओर आउट साइड पर लगभग 500 वाहन, प्लॉट न0 एस-5 पुस्ता मार्ग पर 400-वाहन, 60 मीटर रोड 500-वाहन, यूनाइटेड टू एक्यूरेट मार्ग 300-वाहन, इण्डस्ट्रीयल एरिया 1750-वाहन, हनुमान मन्दिर रोड 300-वाहन, इन्वोवेटिव कॉलेज 200-वाहन, लॉयड कॉलेज 200-वाहन हॉफ र्पोशन ऑफ नासा 3750-वाहन (कुल-लगभग 8000-वाहनों) की पार्किग की व्यवस्था की गयी है।
8- अतिरिक्त वैकल्पिक पार्किग (बरसात होने पर) केसीसी कॉलेज (200-वाहन), यूनाइटेड शिवधाम सोसाइटी (150-वाहन), एक्यूरेट एजुकेशन (150-वाहन), उदार भारती (50-वाहन), आईटीएस (100-वाहन), रामकृष्ण एण्ड सन्स (100-वाहन), जुबलिएन्ट (50-वाहन), श्रीराम एजुकेशन ट्रस्ट (100-वाहन), आईआईटी रूडकी (50-वाहन) दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट (100-वाहन), आईआईएलएम कॉलेज, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के उपरोक्त संस्थानों के परिसर में वाहनों की वैकल्पिक पार्किग हेतु चिन्हित किया गया है।
*कृपया असुविधा से बचने हेतु अपने वाहनों को उपरोक्तानुसार चिन्हित पार्किग स्थलों पर पार्क करे। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।*