नोएडा : शासन की नई पहल, ई-संजीवनी ओपीडी ऐप से मिलेगा लोगों को इलाज
ABHISHEK SHARMA
कोरोना वायरस के कहर के बीच सामान्य मरीजों को सुचारू रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने नई पहल की है। सीडैक की सहायता से ई-संजीवनी ओपीडी एप तैयार किया है।
ऐप पर मरीज टेलीमेडिसिन की सुविधा की तरह समस्या बताकर ई-ओपीडी की तर्ज पर उपचार पा सकेंगे। परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
पत्र में बताया गया है कि ई-संजीवनी एप पर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सकों को पंजीकृत किया जाए। एप पर निर्बाध परामर्श देने के लिए चिकित्सकों के पास कंप्यूटर व इंटरनेट सेवा रहेगी।
जिनके पास ये दोनों चीजें उपलब्ध नहीं है, उन्हें इसे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है, जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं वे सीएचसी, पीएचसी या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर व एएनएम के जरिए चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.