सोमवार से शुरू हुई हिंसा आज भी जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर टायर मार्किट में उपद्रवियों ने आग लगा दी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
वहीं, दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में आज 5 और लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। ऐसे में अब तक कुल 18 लोग हिंसा में जान गंवा चुके हैं। वहीं, 200 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनएसए ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में अराजकता नहीं होने दी जाएगी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है।
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल को दिल्ली हिंसा को नियंत्रण में लाने का प्रभार दिया गया है। वह स्थिति के बारे में पीएम और मंत्रिमंडल को जानकारी देने जा रहे हैं।