Union Minister Dr Mahesh Sharma , Pankaj Singh and Tejpal Nagar MLA Elect in Holi Milan

JITENDER PAL – TEM]N NEWS

 

ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में आज होली मिलन समारोह मनाया गया।  ये होली मिलन समारोह गौतम बुद्ध नगर के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के दुवारा किया गया था।  इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के तीनो विधानसभा सीटो के तीनो विजेता बीजेपी प्रत्याशी नोएडा के पंकज सिंह , दादरी के तेजपाल नागर और जेवर के धीरेन्द्र सिंह इस कार्यक्रम में शामिल हुए । वही होली मिलन समारोह में हज़ारो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओ से होली मिलन जगमग हो उठा  होली के मौके पर आयोजित इस समाहारो में पंकज सिंह ने अपनी जीत की बधाई लोगों की दी और कहा कि वह नोएडा के सभी लोगा का अभार प्रकट करते हैं कि उन्हें पूरी तरह बीजेपी को स्पोर्ट किया व मुझे जिताया। इसका अलावा उन्होंने कहा कि वह नोएडा के लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करेंगे और कानून को जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है उसे ठीक करेंगे। वह ड़ॉ महेश शर्मा का कहना हैं उन्हें यह याकिन नहीं था की इस बार गौतम बुध्द नगर की तीनो सीटों पर बीजेपी ही आएगी। लेकिन लोगों ने तीनो सीटो पर बीजेपी को जिताकर यह दिखा दिया कि वह बीजेपी को ही स्पोर्ट कर रहे हैं। जिसके चलते वह लोगों का धन्यवाद करते हैं कि नोएडा की जनता तहे दिल से पंकज सिंह को वोट किये व उन्हें जिताया। वही दादरी के विधायक तेजपाल नागर का कहना है की ग्रेटर नोएडा व् दादरी की जनता से जुडी समस्या का हल होगा । वही दूसरी तरफ जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह का कहना है की जिस तरह जेवर के किसान पिछड़ रहे थे और कानून व्यवस्था में सुधार लाएंगे

 
VIDEO.1-

VIDEO.2-

Leave A Reply

Your email address will not be published.