केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ किया शुरु

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस वार्ता करते हुए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ शुरू किया , साथ ही उन्होंने कहा कि शहरों के सतत् विकास एवं स्वच्छता निगरानी प्रणाली को परखा जाएगा।


पुरी यहां एक कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पांचवें संस्करण को जारी करते हुए कहा कि इसका आधार डिजीटल होगा और सर्वेक्षण में आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन वाटर प्लस सहित कई ऐप भी जारी किये गये।

कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण एक विशेष गीत भी जारी किया गया जिसे अभिनेत्री कंगना राउत, गीतकार कैलाश खेर और मोनाली ठाकुर पर फिल्माया गया है। इस अवसर मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, संयुक्त सचिव वी के जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुरी ने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता से संबंधित सतत् विकास को परखना तथा सेवाओं की निगरानी व्यवस्था की जांच करना है। यह सर्वेक्षण जनवरी – फरवरी 2020 में किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.