नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशाशन सख्त, सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षाएं
ROHIT SHARMA
(06/02/18) नोएडा :–
उत्तर प्रदेश में आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है और इस बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए, हर शहर और जिले के स्कूलों कि क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि किसी भी प्रकार की नकल बोर्ड की परीक्षा में ना हो सके। ओर इसी को लेकर आज गौतम बुद्ध नगर के डीआईओएस ने नोएडा के परीक्षा केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया और जायजा लिया कि जिन कमरों में बोर्ड की परीक्षा होनी है उनमें सीसीटीवी कैमरे और रोशनी की सुविधा है या नहीं। आपको बता दें कि नोएडा में कुल सात परीक्षा केंद्र हैं और सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम और पुलिस बल तैनात किये गए है।
साथ ही जब हमने निरीक्षण करने आए डीआईओएस PK उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि आज से यूपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है जिसको लेकर राज्य सरकार ने यह संकल्प लिया था कि इस बार बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा बनाएंगे जिसको लेकर प्रशासन द्वारा नोएडा के सातों परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल तैनात की गई है। साथ ही डीआईओएस ने बताया कि उन्होंने नोएडा के 5 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल बही परीक्षा को रोकने के लिए सारे इंतजाम किए जा चुके हैं और हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं साथ ही उन्होंने बोर्ड की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के ID कार्ड और एडमिट कार्ड चेक किए और वह भी पूर्ण रुप से सभी सभी के सही पाए गए। और मैं उम्मीद करते हैं कि पूरी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक होगी और नकल वहिन होगी।