यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को परिक्षा की तैयारी कराने के लिए भेजे जाएंगे वीडियो नोट्स
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से वीडियो नोट्स की सुविधा दी जाएगी। यह नोट्स विभाग की ओर से बनाई जा रही वीडियो के आधार पर दिए जाएंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह नोट्स बोर्ड परीक्षा से पहले मददगार साबित होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन वीडियो तैयार किए जा रहे हैं।
यह वीडियो छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनवाए जा रहे हैं। विभाग की ओर से अब तक 163 वीडियो बनाए गए हैं, जिनमें से 37 वीडियो स्वयं प्रभा चैनल पर भी प्रसारित हो चुके हैं।
विभाग की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं से संबंधित वीडियो को विभिन्न सरकारी स्कूलों को भेजे जाएंगे। विभाग का मानना है कि एक साथ सभी पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो के उपलब्ध होने से छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में आसान होगी।
शिक्षा विभाग का कहना है कि 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों की ओर से छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर यह वीडियो सीधे भेज दिए जाएंगे।