सीएम योगी जी ने बायर्स को 31 दिसम्बर तक ने 40,000 हजार फ्लैट्स देने का किया वादा

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS (23/12/17)

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 साल का मिथ तोड़कर शनिवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने यहां मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी नोएडा से साउथ दिल्ली के बीच मेट्रो की शुरुआत करेंगे। योगी के नोएडा आने की चर्चा इसलिए जोरों पर थी क्योंकि एक अंधविश्वास के चलते पिछले 29 सालों में यूपी के सीएम नोएडा जाने से परहेज करते आए हैं।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना क्षेत्र का विकास करेंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। बायर्स की समस्या पर कहा कि 31 दिसंबर तक 4० हजार फ्लैट बायर्स को मकान दिया जाएगा। यह काम फेज में किया जाएगा। अगले तीन महीने में 4० हजार बायर्स को और फ्लैट दिए जाएंगे। सभी बिल्डरों का अडिट कराया जाएगा। यह पता चल सके कि बिल्डरों ने बायर्स का पैसा कहा लगाया है। बिल्डरों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। पहले वह जो बार्य को कब्जा देने के लिए तैयार है उनकी जो जरूरते है उन्हें ध्यान में रखा जा रहा है। दूसरे वह जिनको को-डेवलेपर की जरूरत है। उनको को-डेवलेपर का इंतजाम किया जाएगा। तीसरे ऐसे बिल्डर जो बायर्स को फ्लैट देने में आनाकानी कर रहे है। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। शहर में बिल्डर बायर्स के अलावा, ग्राम पंचायत , किसानों प्राधिकरण समस्या के अलावा कई अन्य समस्या है। इनको निस्तारित करने के लिए ही मंत्रियों की समिति बनाई गई है। वह समस्याओं का निस्तारण कर रहे है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जो मामले में न्यायालय में लंबित चल रहे है उन समस्यायों का निस्तारण न्यायालय के आदेश पर होगा। बाहर की जो भी समस्या है उनके निस्तारण के लिए हमारी तरफ से प्रयास किए जा रहे है। हमारा उद्देश्य सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश को ऊचाई तक ले जाना है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.