योगी का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में लागू होगी ई-ओपीडी व्यवस्था, पढें पूरी खबर

Ten News Network

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, प्रदेश में कोरोना रोकथाम के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके। इसी उपलक्ष में आज 7 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को बड़ा आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि आगामी शनिवार से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ई-ओपीडी की व्यवस्था लागू की जाए।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिले में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आईसीसीसी) की व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने पर बल देते हुए कहा कि जिले की आबादी के मद्देनजर ईसीसीसी में फोन लाइन्स की संख्या बढ़ायी जाए।

 

आईसीसीसी में विभिन्न कार्यों यथा टेलीकन्सल्टेशन, होम आइसोलेशन बेड की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये जाएं। प्रत्येक जिले में सभी वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स को कार्यशील रखने के लिए एनेस्थेटिक्स एवं टेक्नीशियन्स की उपलब्धता की जाए।

 

कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज के स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी प्रतिदिन कम से कम एक बार उसके परिजनों को उपलब्ध कराने के लिए एक चिकित्सक नामित किया जाए।

 

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण, स्वास्थ्य व्यवस्था ठप होती हुई नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में भी लगातार ऑक्सीजन और बेड की कमी की बाते सामने आ रही है। जिसके चलते पूरे प्रदेश मैं मुख्यमंत्री खुद सभी व्यवस्थाओं पर नज़र बनाये हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.