उत्तर प्रदेश सरकार बनाने जा रही है नोएडा में कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा स्टोरेज , पढ़े पूरी खबर
ABHISHEK SHARMA
हर कोई कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के रख रखाव को दुरूस्त करने के लिए सरकार की ओर आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार कोरोना की एक-एक वैक्सीन पर नजर रखेगी। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोल्ड चेन में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर विचार किया जा रहा।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ और नोएडा में कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा स्टोरेज बनाने की चर्चा चल रही है।
वहीं मंत्री के कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश सरकार तैयार है। करीब 7 लाख वैक्सीन रखने की क्षमता जिले में 13 कोल्ड चेन हैं। इसमे 28 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (आइएलआर) व 36 डीप फ्रिजर (डीएफ) की व्यवस्था की गई है।
नोएडा के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी का कहना है कि जिले में करीब 6 से 7 लाख वैक्सीन रखने की क्षमता है। शासन की ओर से 3 से 4 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) और मिलने वाले हैं।
जिले में सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय, सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, बादलपुर सीएचसी, जेवर सीएचसी समेत 13 जगहों पर कोल्ड चेन बने हैं। वैक्सीन प्रभारी डॉ नीरज त्यागी का कहना है कि जिले में बने कोल्ड चेन में फिलहाल सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।