अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी के मंडप ने जीता लोगों का दिल, राम मंदिर से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक की झलक
Ten News Network
New Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान में 40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आज से आगाज हो गया है। पहले दिन काफी संख्या में लोग जुटें और मेले का लुफ्त उठाया। पूरे मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र बना है उत्तर प्रदेश पेवेलियन, विभिन्न राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का पेवेलियन न सिर्फ सबसे बड़ा है बल्कि राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक प्रगति की झलक भी पेश कर रहा है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी इस बार राज्य के मंडप को खास तरीके से सुसज्जित किया गया है।
आपको बतादें की ज्यादातर राज्यों ने 200 से 600 वर्ग मीटर स्पेस बुक किया है वहीं उत्तर प्रदेश मंडप के लिए दो हजार वर्ग मीटर की बुकिंग की गई है। अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार इस मेले में अपनी पांच साल की उपलब्धियों दर्शा रही है।
उत्तर प्रदेश मंडप में राम मंदिर का भव्य मॉडल बनाया गया है। औद्योगिक और ढांचागत विकास से जुड़ी परियोजनाओं को भी दर्शाया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट, इरडा और ग्रेटर नोएडा की तमाम इंफ्रा प्रोजेक्टों की झांकी भी यहां लगी हुई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.