UPCOMING ARTISTS PRESENTED WONDERFUL MUSICAL PROGRAM – 10th ANNIVERSARY OF PARICHOWK.com
GREATER NOIDA ROHIT SHARMA
ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क स्थित बिमटेक कॉलेज में एक शाम परीचौक के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्रेटर नॉएडा के जीएम फाइनेंस राजीव त्यागी जी ने की दीप प्रवज्जलित कर के की। परीचौक की दसवी सालगिराह पर एक शाम परीचौक के नाम ” कार्यक्रम में रियो पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेड़ल जीतकर आए वरूण भाटी को शाल और मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ ग्रेटर नॉएडा शहर में सामाजिक कार्य कर रहे लोगो को भी सम्मानित किया गया। साथ ही ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने एक से बढ़ कर प्रोग्राम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चो ने सांस्कृति नृत्य और जागरूक का कार्यक्रम किया । जैसे कल्पना कला केंद्र ,त्यागराज इंस्टीटूट ,ज्ञानेश्वरी इंस्टीटूट ,सावित्री बाई फूले बालिका इण्टर कॉलेज ,जीएनआईओटी इंस्टीटूट ,कला सर्जनी ,संगीत साधना ,वाइट कैनवास प्रे स्कूल ,मिस मानवी श्रीवास्तव ,शिवम् खन्ना ,आदि स्कूलो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति एडीएमई प्रशाशन कुमार विनीत , बिमटेक इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एच चुतर्वेदी और गणमान्य अथितियो दुवारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वही इस कार्यक्रम में गणमान्य लोगो को अवार्ड से और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । वही इस कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के समाजिक लोग शामिल हुए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने डांस व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तृत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।.इस मोके पर ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के जीएम फाइनेंस राजीव त्यागी ,श्रवण कुमार शर्मा ,एसडीएम सदर राजेश कुमार ,यमुना अथॉरिटी के ओएसडी एसके भाटिया, अशोक श्रीवास्तव ,आदित्य घड़ियाल ,सुनील द्वेदी ,हरपाल सिंह ,मंजीत सिंह ,जेपी गोस्वामी ,राकेश कुमार चौहान ,आदि लोग मौजूद रहे।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ruOQryilBn4&w=560&h=315]