नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य होने जा रहा है शुरू, एसबीआई ने 3725 करोड रुपए की दी मंजूरी
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जेवर में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है, इसके शिलान्यास में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3725 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है।
एयरपोर्ट की परियोजना पर काम कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से यह पैसा मांगा था। अब वह दिन दूर नहीं जब इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उम्मीद यह जताई जा रही है कि अगले 10 से 15 दिनों में शिलान्यास भी करवा दिया जाएगा।
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, “हमें नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है। बैंक ने 3725 करोड़ का संपूर्ण कर्ज 20 वर्षों की डोर-टू-डोर अवधि पर उपलब्ध कराया है।”
“हम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए एसबीआई के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं। यह परियोजना न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।”
सीईओ ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट के पूरी प्रक्रिया के दौरान लगातार सकारात्मक समर्थन दिया है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें उत्तर प्रदेश सरकार की विस्थापन और पुनर्वास प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार है।”
“इस दिशा में राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। यह पूरा होते ही हवाई अड्डे के निर्माण की शुरुआत होगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ यूपी की प्रगति के लिहाज से सही साबित होगा, बल्कि भारत में हवाई सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे भारत में हवाई यात्रा को गति मिलेगी।”
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.