ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिजली मीटर लगाने को लेकर सोसायटी में हंगामा, बाउंसरों ने लहराई पिस्टल

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी के पिनेकल टॉवर में मंगलवार को बिजली मीटर लगाने को लेकर हंगामा हुआ। निवासियों ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने से इनकार करने पर बिल्डर प्रबंधन ने बाउंसर बुलाकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया।

सोसायटी के लोगों का आरोप है कि दबाव बनाने के लिए बाउंसरों ने पिस्टल दिखाई। गुस्साए लोगों ने बिसरख कोतवाली का घेराव कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक ग्रीन्स-1 सोसायटी में 18 टॉवर है। सोसायटी के 15 टाॅवरों में कब्जा मिलने के बाद लोग 2016 से रह रहे है। इन टॉवरों में चुनाव के बाद एओए का गठन भी हो चुका है। हालांकि अभी भी टॉवरों के मेंटिनेस की जिम्मेदारी बिल्डर की है।

पीड़ित महिला ने बताया कि सोसायटी के पिनेकल टॉवर एफ-थ्री में करीब 150 परिवार रह रहे हैं। पजेशन देते वक्त बिल्डर ने मीटर न लगाकर फ्लैटों में सीधे बिजली के कनेक्शन कर दिया था।

लोगों का आरोप है कि टॉवर में पावर बैकअप की भी व्यवस्था नहीं है। उनका कहना है कि मीटर लगाने से पहले सोसायटी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग कर की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.