ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ राकेश कुमार ने किया उत्तर केसरी इलोक्ट्रॉनिक न्यूज़ संस्करण का शुभारंभ

ROHIT SHARMA

मुरादाबाद :– मुरादाबाद मंडल से विगत 20 वर्षों से निरंतर प्रकाशित होने बाले राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र उत्तर केसरी ने भव्य समारोह के मध्य अपने नवीन इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ का शुभारंभ कर दिया।

मुख्य अतिथि ईपीसीएच के महानिदेशक ईपीसीएच के महानिदेशक एवम् अध्यक्ष इंडिया एक्स्पो सेंटर डाक्टर राकेश कुमार के द्वारा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर दैनिक उत्तर केसरी समाचार पत्र की प्रशंसा करते हुए इलोक्ट्रॉनिक न्यूज़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

उन्होंने कहा कि इस समाचार पत्र के माध्यम से हमे उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड एवं दिल्ली के समाचार उपलव्ध होते रहते है अब इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ के माध्यम से भी समाचार जनता के बीच प्राप्त होते रहेंगे,में स्वयं इस समाचार पत्र का नियमित रूप से पाठक रहा हूँ।

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी,निर्यातक विनोद खन्ना, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक नजमुल इस्लाम,महासचिव अवधेश अग्रवाल,ईपीसीएच के सीओए,यस के चेयरमैन नीरज खन्ना,यस के विशाल अग्रवाल,अशोक ओवराय,हसनेन अख्तर,नदीम अहमद मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.