उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होंगे 7 नए मेडिकल कॉलेज, प्रधानमंत्री 25 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
प्रदेश में एक साथ 7 मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को इन सात मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।
बीते सालों में कोरोना काल के समय में बहुत से मरीजों को बेड न मिलने से उनकी जान चली गई । कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश हर दिन खुद को ताकतवर बना रहा है। जगह जगह पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं ताकि निवासियों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जा सके।
प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, देवरिया तथा प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होगा। और एक साथ प्रदेश में 700 एम.बी.बी.एस सीटों में वृद्धि होगी और नागरिकों को उच्च स्तरिय चिकित्सकिय की सुविधा मिलेगी।
प्रदेश में पहले नागरिकों को बीमार पड़ने पर दूसरे शहर जाना होता था लेकिन सरकार ने नागरिकों के लिए प्रदेश सरकार 7 मेडिकल कॉलेज खुलवा रही है। मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद सभी नागरिको को उच्च स्तरिय सुविधा दी जाएगी।
