Uttarakhand MLA KUWAR PRANAV SINGH CHAMPION : HARIDWAR WILL BE CONGRESS FREE

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

आज  ल्ंढौरा महल मे आगजनी व लूटपाट का आरोप उत्तरांचल सरकार पर लगाया।
ग्रेटर नोएडा। उत्तरांचल के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लंढौरा महल मे हुई आगजनी व लूटपाट कराने का आरोप उत्तरांचल मे सत्तारुढ सरकार कांग्रेस के मुख्यमन्त्री हरीश रावत पर लगाया। पूर्व विधायक का आरोप लगाया कि ल्ंाढौरा महल थाने से मात्र 6 किलोमीटर दूर है। जिसमे उपद्रवी की जानकारी पुलिश के पवरिष्ट पूलिश अधीक्षक से लेकर आईजी ,डीआईजी तक दी गयी जिसके बाबजूद पुलिश मौके पर 3 घंटे बाद पहॅंची तब तक उपद्रवीयो ने महल में सीढी लगाकर प्रवेश कर मेन दरवाजा अंदर से खोल दिया। जिसके बाद करीब दस हजार  उपद्रवी महल में घुस आये ओर महल मे घुसकर खडी गाड़ियों में आग लगा दी । गोली चलाई गयी।  भीमराव अंबेडकर , अटल बिहारी वाजपेई समेत कई महापुरुषो की तस्वीरों को तोड़ा गया। महल मे रखी गीता के पन्ने का फाडा गया। महल में करोडो रुपये की लूटपाट की गयी। जिसमे उपद्रवी चांदी के खंजर सोने की मूर्ति तलवार आदि को लूटकर ले गए । इतना सब होने के बाद उत्तरांचल सरकार ने हमारी लूटपाट की रिपोर्ट को दर्ज नहीं दिया दिया । जिसके विरोध में हम हाई कोर्ट चले गए हैं कोर्ट में उत्तरांचल सरकार उत्तराखंड सरकार से 3 सप्ताह के अन्दर जबाब माॅंगा है। पूर्व विधायक ने आबजनी व लूटपाट की सीबीआई से जाॅंच कराने की माॅंग करते हुए कहा कि लंढौरा रियासत पर हमारे पूर्वज 300 साल तक राज किया था। सन 1947 में हमारे दादा राजा बलवंत सिंह लंढौर मे राज करते थे जिन्होंने भारत के बटवाॅंरे के वक्त अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की थी अब वही अल्पसंख्यक हमारे महलं में घुसकर तोड़फोड़ कर लूटपाट कर रहे हैं और सरकार वोट की राजनीति को करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करने दे रही है यह दुभाग्यपूर्ण है। मुस्लिमो की सख्या कई जिलो मे 60 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक हो गयी है तो ये वहॅंा पर अल्पसख्यक कैसे रह गये है। देश का संविधान सभी के लिये एक होना चाहिए।इस अवसर पर ज्ञवामी विवेकानंद, साधु त्रिभुज ,संजय सिंह गौरव चपराना ,संजीव शर्मा ,श्योराज भाटी ,मास्टर कालू सिंह ,रवीश अवाना ,दिनेश बाली ,अनूप पाठक ,राहुल तालान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.