VIRAL FEVER STRIKES IN NOIDA 100 PATIENTS ADMITTED IN HOSPITAL DURING PAST 24 HOURS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

उत्तर प्रदेश में हर साल मानसून आते ही  डेंगू अपने पैर फरसाने लगता है। … आप को बता दे की गौतम बुध नगर में वायरल के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है और जिला हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल में लगातार वायरल फीवर के मरीजो का इजाफा हो रहा है जिसको लेकर जिला हॉस्पिटल में तैयारी कर ली गयी है। … गौतमबुधनगर के सीएमओ की माने तो पिछले एक हफ्ते में  210 सैंपल वायरल फीवर के लिए गए है जिसमे से 5 लोगो में डेंगू की पुस्टि हुई है वही सीएमओ का कहना है की तमाम तरह की तैयारियां कर ली गयी है। … तस्वीरों में आप नॉएडा के जिला हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल की तस्वीर दिखा रहे है। … जहाँ पर वायरल फीवर और डेंगू के आकड़ो में लगातार इजाफा हो रहा है। … वही नॉएडा के कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर की माने तो पिछले 24 घंटे में करीब 100 मरीज हॉस्पिटल में वायरल फीवर के भर्ती हुए है लगातार मरीजो के इजाफे को देखते हुए हॉस्पिटल में जायदा बेड के इंतेज़ाम कर रखे है। …. वही नॉएडा के जिला हॉस्पिटल में डेंगू के बढ़ते मरीजो को देखते हुए डेंगू वार्ड बनाया गया है। .. पिछले 24 घंटे में जिला हॉस्पिटल में वायरल फीवर के भर्ती हुए जिनका इलाज चल रहा है।  लगातार बढ़ रहे मामलो से एक बात तो साफ़ है की  सरकारी स्वास्थ विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=PRB3k1p5yAU&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.