VIRAT KOHLI CRICKETER AT DLF MALL OF INDIA IN NOIDA
NOIDA ROHIT SHARMA
Smaaash सचिन विराट क्रिकेट कार्निवल’ का शुभारंभ हो चूका है ..आप को बता दे कुछ दिनों पहले ही सचिन तेंदुलकर ने नॉएडा आकर इस कार्निवल का शुभारंभ किया था जिसके बाद आज नॉएडा के डीएलऍफ़ मॉल में विराट कोहली भी पहुचे , विराट के साथ उद्यमी श्रीपाल मोराखिया जो की smaaash के फाउंडर है वो भी मौजूद थे . मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की Smaaash एक विश्व स्तरीय खेल-केंद्रित immersive और इंटरैक्टिव मनोरंजन केंद्र है क्रिकेट, फुटबॉल, एक अतिशयोक्ति आभासी वास्तविकता के अनुभव के अलावा दस- पिन बोलिंग जैसे खेल को कवर खेल के बेजोड़ सीमा प्रदान करता है। देश भर से एक साथ 2000 टीम Smaaash सचिन विराट क्रिकेट कार्निवल’ में हिस्सा लेंगी …. ये टूर्नामेंट देश में 5 SMAAASH केन्द्रों पर खेला जायेगा जो की मुंबई ,नॉएडा ,गुरुग्राम, बंगलौर और हैदराबाद में स्थित है ….. इन् टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण भव्य समापन जहां विजेता टीम को पुरस्कार मुंबई में एक भव्य आयोजन में दोनों क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली द्वारा सम्मानित किया जाएगा ….
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=PDvWUc2bJDQ&w=420&h=315]