“वॉइस ऑफ दिल्ली एनसीआर” प्रोग्राम का होगा फरवरी में आगाज , नोएडा में चल रहे है ऑडिशन

STORY- ROHIT SHARMA- TEN NEWS

गायन की प्रतिभा को निखारने व तराशने के लिए दिल्ली एनसीआर में ऑडिशन चल रहे है | वही नोएडा के सेक्टर 26 में आज वॉइस ऑफ दिल्ली एनसीआर प्रोग्राम के लिए ऑडिशन चल रहा है। आपको बता दे की वॉइस ऑफ़ दिल्ली एनसीआर प्रोग्राम आने वाले फरवरी महीने में होने वाला है। वही ये ऑडिशन गुड़गॉव में हो चूका है अब आज ये ऑडिशन नोएडा में हो रहा है और नवम्बर के अंत में तीसरा ऑडिशन होगा। वही ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने पुराने और नए गाने गाकर अतिथियों को प्रभावित किया।

साथ ही इस कार्यक्रम के ऑडिशन में अभी तक 300 से ज्यादा बच्चे और बड़े मिलकर भाग ले चुके है। वही इस कार्यक्रम के बारे में दिल्ली म्यूजिकल सोसाइटी के संस्थापक पंकज माथुर ने बताया कि वॉइस ऑफ़ दिल्ली एनसीआर प्रोग्राम फरवरी में होगा । इस प्रोग्राम के दो ऑडिशन हो चुके है एक गुड़गॉव और नोएडा में हो चूका है और तीसरा ऑडिशन वाकी है जो दिल्ली में होना है । इस ऑडिशनों में अभी 300 से ज्यादा लोग भाग ले चुके है। इस प्रोग्राम के फाइनल में एक हज़ार में से 20 लोगो को मौका मिलेगा। वॉइस ऑफ़ दिल्ली एनसीआर प्रोग्राम में मुख्य सिंगर मुंबई से आ रहे है जिससे इस कार्यक्रम में बहुत ज्यादा रौनक बन जाएगी |

PHOTO.VIDEO.- JITENDER PAL- TEN NEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.